जिंदगी हर पल एक नया रंग लेकर सामने आती है। लाल रंग खुशी का है तो काला रंग, र्ंजो-गम से भरा है। हरा रंग हर ओर खुशियाली से भरा होता है, लेकिन क्या वास्तव में जिंदगी के ये रंग वही भाव देते हैं?
कभी कभी मन सोचता है, क्यूँ नहीं एक रंग कुछ समय तक हमारा साथ देता है। परिवर्तन का नियम क्यूँ सबकी जिंदगी पर एक सा लागू नहीं होता है।
कभी कभी मन सोचता है, क्यूँ नहीं एक रंग कुछ समय तक हमारा साथ देता है। परिवर्तन का नियम क्यूँ सबकी जिंदगी पर एक सा लागू नहीं होता है।